भोपाल: मध्य प्रदेश के 16 जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में आने वाले 24 घंटे में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के उपनिदेशक डॉ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है.

सीधी में दर्ज की गई सबसे ज्यादा बारिश

एमपी में सबसे ज्यादा बारिश सीधी में दर्ज हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक सीधी में 42.2 एमएम, सतना में 42.3, रीवा में 31.6, रतलाम में 25.4, गुना में 22.4, खजुराहो में 18.8, दतिया में 11.8, छिंदवाड़ा में 11.6, खरगोन में 9.8, धार में 6.8, इंदौर में 4.9, सिवनी में 2.8, उज्जैन में 2.4, ग्वालियर में 2.2 और भोपाल में 1.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

तापमान में आई भारी गिरावट

मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश के सागर, दमोह, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, रतलाम, झाबुआ, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, बालाघाट और डिंडोरी जिले में रविवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा भी कुछ जिलों में बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है. इनमें देवास, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, सीहोर और इंदौर आदि जिले शामिल हैं. बता दें मौसम बदलते ही प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट आ गई है.

मौसम विभाग ने 25 जून से तापमान कम होने की पहले ही घोषणा कर दी थी. एमपी के कई जिलों में 8 डिग्री तक तापमान कम हुआ है. एमपी के धार में तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यहां पर 8 डिग्री की कमी देखने को मिली. इसी तरह मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान कम हुआ है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है.