भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुयी घटना को लेकर आज विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा इस घटना पर राजनीति करना उचित नहीं है।
मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना के जांच के आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दे दिए हैं, दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना पर विपक्षी पार्टियां जिस तरह राजनीति कर रही है वह सहीं नहीं है, तथाकथित किसान के नाम पर विपक्ष देश में अशांति फैलना चाह रहा है।
गृह मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी हमला किया और कहा कि उन्हें दूसरों पर आरोप लगाने से पहले खुद अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि शायद उम्र के तकाजे के चलते वह अपने ऊपर लगे दागों को भूल गए होंगे, जो कि सिख दंगों से शुरु होकर अगस्ता वेस्टलैंड और प्रदेश में तबादला उद्योग चलाने तक है।