सीहोर , मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने चंद्रयान-3 को लेकर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज का नहीं है. यह पंडित जवाहर लाल नेहरू का सपना था, जिसे इंदिरा गांधी ने वैज्ञानिकों की मदद से साकार किया. सीहोर जिले के रेहटी में मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारतवासियों को चंद्रयान-3 पर गर्व है. हम इस पर सफल होंगे. इसरो पंडित जवाहरलाल नेहरू का सपना था और इसे इंदिरा गांधी ने साकार किया था. इसे आगे पहुंचाने का वैज्ञानिकों ने सफल प्रयास किया.
‘दो महीने में मंत्री क्या ही कर लेंगे?’
दिग्विजय ने मध्य प्रदेश में संभावित शिवराज सरकार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि दो महीने में मंत्री क्या ही कर लेंगे? आने वाले दिनों में आचार संहिता लग जाएगी. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जिले के भेरुंदा जाते समय रेहटी में रुके थे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
दरअसल, खबर है कि चुनावी साल में मध्य प्रदेश की शिवराज कैबिनेट का जल्द विस्तार किया जा सकता है. फिलहाल, एमपी में 4 मंत्री पद खाली हैं, जिसमें से 2 जल्द भरे जा सकते हैं. इसमें से एक मंत्री पद विंध्य और दूसरा महाकौशल क्षेत्र को मिल सकता है. यानी इन दोनों क्षेत्रों में से एक-एक विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव करीब है और बीजेपी ने सत्ता में वापसी के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के दिग्गज नेताओं को भी संगठन में बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं. केंद्रीय टीम से लेकर राज्य तक में नेताओं का समायोजन किया जा रहा है. हाल ही में 30 जुलाई को मध्य प्रदेश चुनाव के लिए घोषणापत्र कमेटी का गठन किया गया था. इस कमेटी का प्रमुख जयंत मलैया को बनाया गया था. जबकि सह-प्रमुख प्रभात झा को बनाया गया.
इसी तरह चुनाव प्रबंधन समिति के नाम भी फाइनल कर दिए गए थे. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को इस कमेटी का प्रमुख बनाया गया था. इस टीम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 21 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई थी. पांच आमंत्रित नेता भी शामिल किए गए थे. इसके अलावा, पार्टी ने चुनाव को लेकर जिला संयोजकों के नाम भी घोषित कर दिए गए थे. प्रत्येक जिले में अलग-अलग नेताओं को कमान सौंपी गई थी.