नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम जब से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची है, तब से क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है, जिसकी वजह भारतीय ओपनर शुभमन गिल हैं। ऐसी कई रिपोर्ट्स हैं जो दावा कर रही हैं कि सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल एक-दूसरे को प्यार करते हैं. कई सेलिब्रिटी ने इसके संकेत भी दिए है।
सारा अली खान ने ‘कॉफी विद करण’ में इसकी पुष्टि भी की. सारा से जब शुभमन गिल के साथ अफेयर के बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस बोलीं कि वह दूसरी सारा हैं, जिससे क्रिकेटर को प्यार है. उन्होंने कहा, ‘सारी की सारी दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ी है.’ यानी, एक्ट्रेस वो सारा नहीं हैं, जिन पर शुभमन गिल फिदा हैं।
फैंस को काफी हद तक स्पष्ट हो गया कि शुभमन गिल सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, लेकिन न सारा तेंदुलकर और न ही शुभमन गिल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है.
शुभमन गिल का पुराना इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वे सारा को डेट कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘हो सकता है.’ गौरतलब बात यह है कि सारा तेंदुलकर वर्ल्ड कप के कई मैचों में मौजूद रही थीं।