टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेटिंग की खबरें इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। रुमर्स फैल रहे हैं कि दोनों एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। वही बेटी की डेटिंग की खबरों पर पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी का रिएक्शन सामने आया है। श्वेता तिवारी ने कहा कि उन्हें इन अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
‘अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता’
पिछले काफी समय से पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान की डेटिंग की खबरें आ रही हैं। वही अब इन खबरों पर टीवी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ऐसी अफवाह से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा,”अफवाहें अब मुझे परेशान नहीं करती, इन सभी सालों में मैंने महसूस किया है कि लोगों की याददाश्त केवल चार घंटे तक रहती है। उसके बाद में न्यूज़ भूल जाएंगे तो चिंता क्यों करें? अफवाहों के मुताबिक मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को डेट कर रही है और मैं हर साल शादी कर रही हूं। इंटरनेट के अनुसार मैं पहले ही तीन बार शादी कर चुकी हूं।”
बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी है पलक तिवारी
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में कदम रखा है। वही पलक कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं। श्वेता तिवारी टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री हैं। श्वेता तिवारी को असली पहचान कसौटी जिंदगी की टीवी सीरियल से मिली है।