इंदौर। गुजरात के एक व्यापारी के साथ इंदौर के कुछ दलालों और लुटेरी दुल्हन ने ठगी की। लाखों रुपए लेकर शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन की गैंग ने व्यापारी को करीब 12 लाख का चूना लगा दिया। शादी के 16 दिन बाद लुटेरी दुल्हन ने बहाना बनाकर ट्रेन से व्यापारी को उज्जैन ले जाने का बोला और रास्ते में जड़ी-बूटी सुंघाकर बेहोश कर भाग गई। पुलिस इस लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग की तलाश कर रही है।
अहमदाबाद के एक व्यापारी ने एरोड्रम थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित उसकी गैंग पर केस दर्ज कर लिया। नाम न छापने के आग्रह पर गुजरात के व्यापारी ने पूरी घटना अग्निबाण को बताई। उसका कहना है कि इंदौर के व्यास नगर के रहने वाले राजेश डागर से उनकी पहचान थी। राजेश ड्राइवरी करता था, जिसके चलते वह संपर्क में आया। राजेश ने उसे शादी कराने वाले दलाल महेंद्र गिरि से मिलवाया। उसके बाद महेंद्र ने एक महिला को मिलवाया, जिसने खुद का नाम काजल बताया। साथ ही कहा कि वह महेंद्र की पत्नी है। महेंद्र और काजल ने मिलकर रूपा नामक महिला से व्यापारी को मिलवाया। उसके बाद तय हुआ कि रूपा की बेटी आहना से व्यापारी की शादी होगी। इस दौरान तय हुई बात के अनुसार व्यापारी ने राजेश के खाते में 3 लाख रुपए डाले। 21 जुलाई को बिजासन मंदिर के पास ग्रेटर बाबा गार्डन में व्यापारी और आहना की शादी हुई। बाकायदा जिला कोर्ट में जाकर शादी की नोटरी भी कराई गई। 8 अगस्त को आहना ने व्यापारी से कहा कि उसका जन्मदिन है, मंदिर दर्शन करने उज्जैन चलना है। व्यापारी उसकी बातों में आ गया और अहमदाबाद से ट्रेन में सवार होकर आहना को इंदौर लाने लगा। ट्रेन में सफर के दौरान व्यापारी सो गया। उस दौरान आहना ने उसे जड़ी-बूटी सुंघाई और बेहोश कर भाग गई। आहना लापता है।
कॅरियर बनाने के लिए भाग रही हूं
भागने के बाद आहना ने व्यापारी को मैसेज किया कि मैं जानती हूं तुम मुझे बहुत प्यार करते हो, लेकिन कॅरियर बनाने के लिए मुझे भागना पड़ा। बाद में व्यापारी ने सभी जगह आहना की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। व्यापारी को शंका है कि आहना, महेंद्र गिरि, काजल, काजल का भाई सुनील और राजेश सहित रूपा गिरोह चलाते हैं, जो सीधे-सादे लोगों को शादी के नाम पर ठगता है। व्यापारी का यह भी कहना है कि इंदौर के विजय नगर और आलोट के एक थाने में इन पर इस तरह के केस दर्ज हैं। व्यापारी ने इनकी और जानकारी निकाली तो पता चला कि लुटेरी दुल्हन अभी तक तीन शादियां कर चुकी है। इनकी गैंग में कई युवतियां ऐसी हैं, जो इस तरह फर्जी शादियां कर फरार हो जाती हैं। व्यापारी का कहना है कि लुटेरी दुल्हन आहना और उसकी गैंग 10 लाख रुपए नकदी और 2 लाख का सोना उससे ठग चुकी है।