इंदौर। इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होने के बाद फेमस हुईं मोनालिसा भोसले अब सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। खबर है कि वह इसके चलते अब अपने घर इंदौर भी वापस लौट चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने आरोप लगाए थे कि कुछ लोग जबरन उनके टेंट में घुस आए और फोटो के लिए परेशान करने लगे। वहीं, एक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सेल्फी के लिए लोग उन्हें घेरकर खड़े हैं।

एक्स पर शेयर किए वीडियो में मोनालिसा ने कहा, ‘परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर (Indore) जाना पड़ रहा है, हो सका तो अगले शाही स्नान तक वापस मिलते हैं, प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में। सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद।’

महाकुंभ में सोशल मीडिया पर सनसनी बनी मोनालिसा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मोनालिसा कह रही हैं की उनको जनता ने परेशान करके रख दिया है। उनके भाई के साथ मारपीट की गई। वह मेले माला की बिक्री नहीं कर पा रही है। लोगों के परेशान करने से उनके पिता उनको यहां से हटाना चाहते हैं। पहली बार महाकुंभ में आई मोनालिसा यहां रहना चाहती हैं।

परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे बापस इंदौर जाना पड़ रहा है, हो सका तो अगले साही स्नान तक बापस मिलते हैं, प्रयागराज महाकुंभ में। सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद। — Monalisa (@monibhosle8) January 23, 2025

टेंट में घुसे लोग
मोनालिसा ने आरोप लगाए हैं कि लोग जबरन उनके साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहे थे। एक वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, ‘कुछ लोग यहां जबरदस्ती मेरे पापा का नाम लेकर आए कि आपके पापा ने मुझे भेजा है। मैंने वहां मना किया कि मेरे पापा ने भेजा है तो मेरे पापा के पास ही जाओ। मैं नहीं भैया आपके साथ फोटो खिचवाऊंगी।’

उन्होंने आगे कहा, ‘अब मुझे भी डर लगता है कि यहां कोई नहीं है, कोई कुछ कर न दे। यहां लाइट नहीं है कुछ नहीं है, फिर भी लोग जबरदस्ती अंदर घुस आते हैं। उतने में मेरे पापा आ गए। और मेरे पापा ने चिल्लाया कि तुम जबरदस्ती लड़की के पास कैसे आए। तब मैंने पूछा कि पापा क्या आपने इन्हें भेजा था, तो पापा ने मना किया कि मैंने नहीं भेजा बेटा उनको।’ उन्होंने कहा, ‘गुस्से में मेरा भाई उनका मोबाइल लेने गया और 9 लोगों ने मिलकर मारा मेरे भाई को। यहां लोगों को बोलने भी जाएं, तो शाम को बातें सुनाते हैं।’