इंदौर: अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की सिल्वर पैलेस निवासी 65 वर्षीय सीमा खत्री को उन्ही के पति ताराचंद खत्री ने कैची से कई वार किए जिससे महिला की मौत हो गई. कैची से वार करने के बाद आरोपी ताराचंद ख़ुद भी अपने तीन मंजिला मकान की छत से नीचे कूद गया जिसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक, हत्या की वजह लंबे समय से पारिवारिक कलह एवं आरोपी पति की बिगड़ी मानसिक स्थिति बताई जा रही है. एसीपी व टी आई अन्नपूर्णा पुलिस टीम सहित एफएसएल टीम भी मौके मौजूद है.