इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार को शादी समारोह के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि दुल्हन और दूल्हे ने कथित रूप से जहर खा लिया. इसके बाद 21 वर्षीय दूल्हे की मौत हो गयी जबकि दुल्हन की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच शादी से पहले कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद ही युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली
अचानक पी लिया जहर
अधिकारी ने कहा कि दूल्हे को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दुल्हन जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. मीडिया से बात करते हुए, सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) रमजान खान ने बताया कि कनाडिया इलाके में एक आर्य समाज मंदिर में शादी समारोह आयोजित हुआ था. दोनों परिवार की मर्जी के बाद शादी करने पहुंचे थे.
कुछ विवाद के बाद दूल्हे ने जहर खा लिया और अपनी 20 वर्षीय दुल्हन को इस बारे में बताया.उन्होंने बताया, ‘दुल्हन को जैसे ही पता चला कि दूल्हे ने जहर खा लिया है तो उसने भी तुरंत जहर पी लिया. आनन-फानन में दूल्हे को अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दुल्हन की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और उसे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.’
युवक के परिजनों का आरोप
पुलिस के मुताबिक, दूल्हे के परिवार वालों ने कहा कि महिला पिछले काफी समय से उस पर शादी का दबाव बना रही थी और जब लड़के ने अपने करियर के आधार पर शादी के लिए दो साल का समय मांगा तो महिला ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी. इसके बाद पुलिस की समझाइश पर दोनों के बीच समझौता हो गया और युवक शादी के लिए राजी हो गया. कुछ महीने पहले दोनों ने सगाई कर ली थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.