इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आह्वान किया है कि इंदौर (Indore) दीन हीनों और असहायों की मदद (Helping the poor and helpless) के लिए भी एक नयी राह प्रशस्त करे। इस क्षेत्र में इंदौर एक मॉडल बने।
मुख्यमंत्री चौहान रविवार शाम को इंदौर के प्रसिद्ध लालबाग पैलेस परिसर में सांसद शंकर लालवानी की पहल और संयोजन में आयोजित होने वाले मालवा उत्सव में अपना संबोधन दे रहे थे। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी सहित विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी उनके साथ थे।
मुख्यमंत्री चौहान रविवार को इंदौर के रंग में पूरी तरह रंगे हुए नज़र आए। सायंकाल उन्होंने इंदौर के प्रसिद्ध 56 दुकान में जाकर व्यंजनों का स्वाद लिया। उनकी पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ थीं। वहीं उसके बाद लाल बाग़ में आयोजित मालवा उत्सव में भी मुख्यमंत्री चौहान पहुँचे। उन्होंने यहाँ कलाकारों का हौसला बढ़ाया और स्वयं भी नगाड़ा बजाकर आनंद और उल्लास को द्विगुणित किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति इंदौर के नागरिकों का अनुराग और जोश आज 56 दुकान में देखने को मिला। बड़ी संख्या में यहाँ उपस्थित नागरिकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत और अभिवादन किया।