इंदौर। इंदौर में तकरीबन 70 करोड़ रुपये मूल्य की MDMA ड्रग्स पकड़ी गई है। यह हैदराबाद से अफ्रीका ले जाई जा रही थी। आरोपियों से 13 लाख नकद भी मिले। गिरफ्तार हुए 5 आरोपियों में 2 हैदराबाद के है। ड्रग्स बरामदगी की मप्र पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।


इंदौर एडीजी योगेश देशमुख ने मीडिया को बताया कि आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा व एएसपी क्राइम गुरुप्रसाद पाराशर व उनकी टीम ने यह सफलता प्राप्त की। ये नायता मुण्डला सनावदिया के पास से पकड़े गए।


आरोपियों से 70 करोड़ रुपए की 70 किलो MDMA ड्रग्स बरामद की गई है। आरोपी ट्रेन, प्लेन, बस, ट्रक ट्रांसपोर्ट और निजी कार हर प्रकार से ड्रग्स लाते थे। ये इतने शातिर थे कि ट्रांसपोर्ट से ड्रग्स भेजते समय वे पैकेट में मुर्गी दाना पाउडर या बीमारियों के वैक्सीन का पाउडर बताते थे।


पकड़े गए आरोपियों के नाम वेदप्रकाश व्यास निवासी जलवायु विहार तिरूमलगिरी हैदराबाद, बैंकटेश निवासी प्रकाशम पंतुलू उषामुल्लापुड़ी जेटीमेडला हैदराबाद, दिनेश अग्रवाल निवासी बालाजी हाइट महालक्ष्मी नगर इंदौर, उसका बेटा अक्षय अग्रवाल उर्फ चीकू और चिमन अग्रवाल निवासी 38 ए प्रेम कॉलोनी स्टेशन रोड मंदसौर है। इनके पास से 2 चार पहिया वाहन, 8 मोबाइल भी कब्जे में लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *