इंदौर। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि वे मॉस्क नहीं पहनते हैं। डॉ. मिश्रा यहां मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना में शिरकत करने के लिए रवींद्र नाट्य गृह आए थे। इस दौरान उनके मॉस्क नहीं पहने होने को लेकर पत्रकारों ने सवाल किए। मंत्री ने कहा कि वे किसी कार्यक्रम में मॉस्क नहीं पहनते हैं। इसमें क्या होता है।  

इसका कारण पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा ‘नहीं, पहनता नहीं हूं मैं।’ मिश्रा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए जन कल्याण से जुड़ी संबल योजना को बंद कर दिया था। इस योजना को हमारी सरकार ने फिर से प्रारंभ किया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि वे बड़े उद्योगपति हैं और उन्हें गरीबों के दर्द का अहसास नहीं है।   

गृह एवं संसदीय कार्य मंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी के संबंध में विधानसभा में सामने आयी जानकारी से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कर्जमाफ नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि महज दो हजार, चार हजार रुपये प्रति किसान माफ किये जाने को कर्ज माफी नहीं कहा जा सकता। गृह मंत्री ने संबल योजना से संबंधित कार्यक्रम में शिरकत करने के अलावा नए पुलिस नियंत्रण कक्ष का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रमेश मेंदोला भी मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *