इंदौर। रोजाना बड़ी संख्या में आंकड़े बढ़ने के कारण यह सवाल उठने लगा है कि आखिर इंदौर में कोरोना पॉजिटिव के मामले कब रुकेंगे? आज सोमवार को फिर 81 पॉजिटिव मिलने से यह आंकड़ा दो हजार पार हो गया और इनकी कुल संख्या 2016 हो गई। दो और मौत के बाद इंदौर में कुल मौतें 92 हो गई है।
इंदौर में आज कुल 1044 केस की जांच हुई। इनमें से 963 निगेटिव पाए गए। आज 81 नए कोरोना पॉजिटिव मिले जिसे मिलाकर कुल संख्या 2016 हो गई। आज 28 और लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए। इन्हें मिलाकर अभी तक 926 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इंदौर में कुल 16 हजार 089 लोगो के सेम्पल की जांच की जा चुकी हैं।