इंदौर। इंदौर में आईपीएल मैचों के सट्टे का अवैध कारोबार जारी है। क्राइम ब्रांच ने फिर आईपीएल मैचों के ऑनलाइन अवैध सट्टे के सो अलग अलग मामले पकड़े है और 5 आरोपी गिरफ्तार किए हैं।

पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सूरज वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम गुरूप्रसाद पाराशर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
पहली कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रांतर्गत वैशाली नगर कॉलोनी में दबिश दी गई। यहां महाकालेश्वर एवेन्यू की चतुर्थ मंजिल फ्लेट क्रमांक 401 में कुछ लोग फोन कॉल के जरिये ग्राहकों से हार जीत के दाव के लिये पैसों की बातचीत कर रहे थे तथा जिन ग्राहकों के सट्टे के लिये पैसें तय हो जा रहे थे उनका हिसाब किताब डायरी में लिखकर लैपटॉप के सिस्टम में सट्टे की बेसाईट पर अपडेट किया जा रहा था। मौके से 03 लोगों को गिरफ्तार किया जिनके नाम 1. चिराग पिता पृथ्वीराज जैन उम्र 31 वर्ष निवासी ॐ विहार कॉलोनी थाना एरोड्रम इंदौर 2. आदित्य शर्मा पिता विजय शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी अमन रीजेंसी एयरपोर्ट रोड इंदौर और 3. अमन तिवारी पिता राजेश तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी 177 अम्बिकापुरी एक्सटेन्सन 60 फीट रोड इंदौर है। का होना बताए। एक आरोपी पूर्व में भी आईपीएल सट्टा के मामले में वर्ष 2019 में थाना एरोड्रम में पकड़ा जा चुका है।

आरोपीगण 12-13 अक्टूबर की दरमियानी रात रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और कोलकाता नाईट राइडर्स के मध्य खेले गये आईपीएल मैच पर सट्टे भाव तय कर अवैध कारोबार कर रहे थे। इसके सरगना ने कुछ माह पूर्व ही फ्लेट खरीदा था जिसमें वह अवैध रूप से आईपीएल मैचों के सट्टे पर हार जीत के दाव लगाने का अवैध कारोबार कर रहे थे।आरोपियों के विरूद्ध थाना अन्नपूर्णा में धारा 3/4 पब्लिक गेंम्बलिंग म0प्र0 एक्ट 1976, और धारा 66 सूचना प्रोधोगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया है।

आरोपियों के पास से 37 हज़ार नगदी, लाखों रुपये सट्टे का हिसाब किताब, डायरियां रजिस्टर, 01 टैबलेट, 02 लैपटॉप, 31 मोबाइल फ़ोन, आदि बरामद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *