इंदौर। इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के नाम की ट्रांसस्क्रिप्ट फर्जी वेब साईट बनाने वाला राज्य साइबर सेलकी गिरफ्त में आया है।
इस मामले में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी द्वारा फर्जी वेब साईट को लेकर सायबर सेल में शिकायत की गई थी।
पकड़े गए आरोपी का नाम सत्यम जोशी निवासी श्रीमंगल नगर, इंदौर है।
राज्य साइबर सेल इंदौर के एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी फर्जी वेब साईट के जरिये विदेश में पढ़ने वाले छात्र-छात्रों कों ट्रांसक्रिप्ट भेजता था।
यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों की मिली भगत से ट्रांसक्रिप्ट का यह गोरख धंधा चल रहा था। फर्जी वेब साईट संचालित करने में एक युवती की संदिग्ध भूमिका भी सामने आई है। आरोपी से अपराध में प्रयुक्त मोबाईल फोन,सिम व क्रेडिट कार्ड जप्त कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की ओर से दर्ज शिकायत में कहा गया था कि उक्त यूनिवर्सिटी के नाम से तीन फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी की जा रही है।
सायबर सेल द्वारा वेबसाईट davvindoretranscrits.com की जांच में पाया गया कि सत्यम जोशी निवासी पूणे, महाराष्ट्र के द्वारा यह बनायी गई है। संदिग्ध सत्यम को पूछताछ हेतु सायबर कार्यालय इंदौर बुलाया गया एवं उससे पूछताछ की गई।
पूछताछ में बताया कि वह इंदौर का ही रहने वाला है तथा उसने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग पास करके पूणे में नौकरी करता है। पूणे में रहकर ही उसने ही एक परिचित युवती के कहने पर यह वेबसाइट बनायी थी ।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में पढ़ाई पूरी कर चुके छात्र/छात्राओं को विदेश में जाकर पढ़ाई करने के लिए वहा की यूनिवर्सिटी में ट्रांसस्क्रिप्ट डाक्युमेंट जमा करने होते है । आरोपी ट्रांसस्क्रिप्ट डाक्युमेंट तैयार करवाने के लिए तयशुदा फीस से कई गुना अधिक फीस वसूलते थे।
इसमे देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों से मिलीभगत होने से ट्रांसस्क्रिप्ट डाक्युमेंट आसानी से तैयार करवाकर विदेश में यूनिवर्सिटी को पोस्ट डाक के माध्यम से भेज देते थे
एसपी सिंह ने बताया कि विवेचना में http:// mailtranscripts.com/DAVVTranscripts.com एवं officialtranscript.in वेबसाइट चलायमान होने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसकी जांच की जा रही है । उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी एवं अन्य सहयोगी आरोपियों की तलाश जारी है ।
उक्त अपराध की पतारसी में निरीक्षक अंबरीश मिश्रा, प्रआर रामपाल, प्रआर मनोज राठौड़, आर महावीर सिंह परिहार, आर विशाल महाजन की भूमिका रही है ।