इंदौर। इंदौर में गुरुवार 24 दिसम्बर को 4600 की जांच में 312 पॉजिटिव व 30 रिपीट पॉजिटिव निकले। इस तरह कुल पॉजिटिव 53 हजार 323 हो गए। आज चार और मौत के बाद कुल मौतें 855 हुई व एक्टिव मरीज घटकर 3752 हो गए।

प्रभारी सीएमएचओ डॉ पुर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 6 लाख 32 हजार 526 की जांच की जा चुकी है। आज 314 व 167 डिस्चार्ज हुए। इस तरह कुल 48 हज़ार 716 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *