इंदौर। इंदौर में सोमवार सात दिसम्बर को भी लगातार दूसरे दिन कोरोना से 5 मौतें हुई। इसे मिलाकर कुल मृतक 792 ही गए। आज 5349 की जांच में 516 नए पॉजिटिव मिले जिसके बाद कुल पॉजिटिव 46 हजार पार (46476) हो गए। राहत की बात यह है कि इनमे से 40539 ठीक भी हो गए।

सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 5 लाख 49 हजार 096 की जांच हो चुकी है। अस्पतालों से 316 व 227 डिस्चार्ज हुए, इसे मिलाकर अभी कुल 40 हजार 539 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है।