इंदौर। नामदेव त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा से हिस्ट्री शीटर रमेश तोमर के कथित कनेक्शन पाए जाने के बाद मंगलवार सुबह तोमर के छह अवैध मकान व एक गार्डन को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन व नगर निगम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
नगर निगम ने आज इंदौर के मूसाखेड़ी के पास इदरीश नगर में बड़ी कार्यवाई करते हुए कंप्यूटर बाबा के सहयोगी रमेश तोमर के छह मकान एक गार्डन को 2 घंटे की कार्यवाई में जमींदोज कर दिया। नगर निगम की उपायुक्त और रिमूवल विभाग की प्रभारी लता अग्रवाल ने बताया कि यहां पांच मकान अवैध रूप से बनाए गए थे एक मकान निर्माणाधीन था वही एक गार्डन पर बने हुए शेड आदि को भी तोड़ा गया है। तोमर को नगर निगम ने पहले ही अवैध निर्माण हटाने का नोटिस जारी किया था।
उन्होंने बताया कि रमेश तोमर के यहां लगे हुए तीन मोबाइल टावरों को भी हटाने की कार्यवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में चार पोकलेन और चार जेसीबी को लगाया गया था। मौके पर कार्रवाई का किसी ने विरोध नहीं किया। कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है। मौक़े पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अजयदेव शर्मा, अपर आयुक्त नगर निगम देवेंद्र सिंह और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
इसके पूर्व पुलिस को छानबीन में अनेक अपराधों में लिप्त रमेश तोमर से कनेक्शन मिले। बताते हैं कि यह बात सामने आई कि गोम्मटगिरी में कंप्यूटर बाबा के आश्रम की जिस ज़मीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी वहाँ पर एक लग्ज़री इनोवा गाड़ी भी बरामद हुई थी। छानबीन करने पर यह बात निकलकर आयी है कि यह गाड़ी हिस्ट्री शीटर रमेश तोमर के नाम से रजिस्टर्ड है। जिसका उपयोग कंप्यूटर बाबा द्वारा किया जाता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ रमेश तोमर पर लगभग डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।