INDORE पुलिस विभाग के साथ ही अब आबकारी विभाग में भी कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है। आबकारी दल के सब इंस्पेक्टर देवेंद्र शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें उपचार के लिए चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया है। शर्मा के पॉजिटिव आने के बाद पूरे आबकारी विभाग में हड़कंप मचा है क्योंकि कई लोग उनके संपर्क में रहे थे। शर्मा पर यह भी आरोप लगे हैं कि सर्दी-खांसी के लक्षण होने के बाद उन्होंने एक निजी अस्पताल में टेस्ट करवाया था और पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वे होम क्वारैंटाइन हो गए थे और विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं दी थी। शर्मा ऊषा नगर एक्सटेंशन में श्रीराम शरणम् के पास रहते हैं। असिस्टेंट आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी ने इनके संपर्क में रहे सभी लोगों को स्क्रीनिंग के लिए भेजा है। कुछ लोगों की टेस्ट भी कराई जा रही है।

राष्ट्रीय स्तर पर जून-जुलाई में कोरोना को लेकर पीक आने की बात कही जा रही है। इस दौरान मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीजों की अधिकतम संख्या 81917 तक जा सकती है और इंदौर में यह संख्या 13400 तक (अभी 1935 मरीज हैं) हो सकती है। कोरोना के अधिकतम मरीजों की संख्या का अनुमान लगाने के साथ ही इसे लेकर राज्य सरकार ने सभी कमिश्नर, जिलों के कलेक्टरों को अधिकतम मरीजों की संख्या के हिसाब से बैड्स, वेंटिलेटर, आईसीयू की तैयारी करने के निर्देश देते हुए 14 मई तक इसका पूरा प्लान मांगा है। इस अनुमान के हिसाब से मप्र को अभी 45 हजार 204 बैड्स की और व्यवस्था करना होगी, वहीं इंदौर को 4000 और बैड्स की व्यवस्था करना होगी। कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने बताया कि इस स्थिति से निपटने के लिए एमवाय अस्पताल के टॉप चार फ्लोर लिए जाएंगे, सुपर स्पेशलिटी भी जल्द पूरा कर रहे हैं, तो वहां भी 400 बैड्स मिल जाएंगे। आईसीयू बैड्स और वेंटीलेटर पर काम कर रहे हैं, बाकी व्यवस्था हमारे पास पर्याप्त है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *