इंदौर। इंदौर में मंगलवार 8 दिसम्बर को कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा लंबे समय बाद पांच सौ से नीचे आया, आज 5352 की जांच में 495 नए पॉजिटिव मिले।

इसके बाद कुल पॉजिटिव 47 हजार के करीब (46971) हो गए हैं। आज 4 नई मौतें हुई जिससे कुल मृतक आठ सौ के नजदीक 796 हो गए।
सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 5 लाख 54 हजार 448 की जांच हो चुकी है। अस्पतालों से 327 व 141 डिस्चार्ज हुए, इसे मिलाकर अभी कुल 41 हजार 007 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है। वर्तमान में एक्टिव मरीज की संख्या 5168 है।