इंदौर। बीती रात इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा टल गया। रेलवे ट्रेक पर आया एक वाहन ट्रेन की टक्कर से क्षतिग्रस्त ही गया। कोई जनहानि की ख़बर नही है।
बताते हैं कि लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास एक चार पहिया लोडिंग वाहन को कुछ लोग रेलवे ट्रेक पर ले आए थे, इसी बीच ट्रेन आती देख गाड़ी से उतरकर भाग गए। ट्रेन की टक्कर से पटरी पर आए वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे के बाद यह गनीमत रही कि ट्रेन पटरी से नही उतरी। सूचना पर सम्बंधित स्टाफ मौके पर पहुँच गया था। घटना रात करीब साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है। ट्रेन भोपाल इंटरसिटी बताई गई है।
घटना के सम्बंध में रेल्वे द्वारा जारी अधिकृत जानकारी में बताया गया कि कल रात्रि दिनाँक 11.12.2020 को समय करीबन 21.20 बजे गाडी सं. 09324 भोपाल से डॉ. अम्बेडकर नगर इंटरसिटी एक्स के लोको पायलट ने देखा कि लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 से लगभग 100 मीटर की दुरी पर इंदौर की तरफ एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप लोडिंग वाहन रेल लाइन पर गिरा हुआ है इसको देखते हुए ट्रेन के लोको पायलट द्वारा ब्रेक लगाकर स्पीड कम की गई और पिकअप वाहन से डेस हुई उक्त पिक अप वेन का क्रमाक MP-09 GG-3812 तत्पश्चात मौके पर उपस्थित रेल कर्मीयो एवं बाहरी व्यक्तियो द्वारा बताया गया कि उक्त बोलेरो पिकअप लोडिंग ड्रायवर द्वारा जानबुझकर प्लेटफार्म नंबर 1 पर उक्त बोलेरो पिकअप लोडिंग वाहन को ट्रेक पर सीधा कुदा दिया जिससे उक्त बोलेरो पिकअप लोडिंग वाहन को सवारी गाडी सख्याा 09324 द्वारा लगभग 166 मीटर रगडती हुई ले गयी। जिसके संबंध मे मौके उपस्थित रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारी की सयुक्त रिर्पोट तैयार की गयी। बाद मौके पर दो पंचो को बुलाकर घटना स्थिल का मौका नक्शा् व पंचनामा तैयार किया गया जिसमे मामला रेल सीमा मे अवैध प्रवेश कर व जानबुझकर रेल यात्रीयो की सुरक्षा को संकट उत्पन्न करना तथा रेल यातायात को बाधित करने का पाये जाने पर अज्ञात अरोपी वाहन चालक को स्टाफ की मदद से आस पास के क्षेत्र मे तलाश किया गया लेकिन नही पाया गया, बाद पोस्ट् पर वापस आकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ IND/CR No. 1008/2020 U/S 153, 174(B) & 147 RA dtd.11.12.2020 दर्ज किया गया। उक्ता घटना से सवारी गाडी सं. 09324 इंटरसिटी एक्स. के समय 21.20 से 01.35 मिनट विलंबीत होकर समय 22.55 बजे घटना स्थल से रवाना हुई। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं है