इंदौर। मप्र की औद्योगिक राजधानी इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को नकद राशि का लालच देकर तीन नवम्बर को होने वाला मतदान प्रभावित करने की कोशिश करने के आरोप में एक महिला सरपंच के पति पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह मामला सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के हवाले से भाजपा की शिकायत पर दर्ज किया गया है जिसमें सरपंच पति एक व्यक्ति को कथित तौर पर नोट थमाता नजर आ रहा है।
हातोद पुलिस थाने के प्रभारी अनिल यादव ने सोमवार को बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र के एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी की रिपोर्ट पर गोपाल पांचाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह मामला भारतीय दंड विधान की धारा 188 (किसी सरकारी अधिकारी का आदेश नहीं मानना) और 171-एच (चुनावों के संबंध में अवैध भुगतान) के तहत रविवार को दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार गोपाल पांचाल, इंदौर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर कांकरिया बोर्डिया गांव की सरपंच कृष्णा पांचाल के पति हैं। इस बीच, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने शनिवार को एक निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की थी कि सरपंच पति ने मतदाताओं को नकद राशि का लालच देकर सांवेर क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू के पक्ष में मतदान प्रभावित करने की कोशिश की है। शर्मा ने बताया कि उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के सामने अपनी शिकायत के साथ पांचाल का संबंधित वीडियो भी प्रस्तुत किया था।
उधर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा कि भाजपा जिस वीडियो को लेकर झूठे आरोप लगा रही है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि सरपंच पति हंसी-ठिठोली के दौरान फोटो खिंचवाने की मुद्रा में एक व्यक्ति को नोट थमा रहा है और चंद ही पलों में इसे वापस भी ले रहा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसके बावजूद उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर उपचुनावों के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए मांग की कि सरपंच पति के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी वापस ली जाए।