इंदौर। इस लगता है कि कई लोगों ने यह सोचकर लापरवाहियां शुरू कर दी है कि कोरोना अब नही है। इसी के चलते सोशयल डिस्टनसिंग से लेकर मास्क तक लगाने का पालन नही किया जा रहा है जबकि वास्तविकता यह है कि इंदौर से कोरोना गया नही, बल्कि कुछ दिन की राहत के बाद वापस दिनोदिन बढ़ रहा है। बुधवार 18 नवम्बर को 255 नए कोरोना पॉजिटिव मिले वही एक्टिव मरीज भी बढ़कर 2163 हो गए। आज तीन नई मौत के बाद कुल मृतक 722 ही चुके हैं। कुल पॉजिटिव 36 हजार 310 हो गए है।

आज 3792 की जांच में 3496 निगेटिव मिले व 255 पॉजिटिव व 28 रिपीट पॉजिटिव मिले। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल चार लाख 53 हजार 711 की जांच की जा चुकी है। आज 1316 सेम्पल लिए गए जिनकी अब जांच होगी। इसी तरह रेपिड एंटीजन सेम्पल की संख्या 148208 हो गई है।
अस्पतालों से 32 व 89 डिस्चार्ज हुए, इसे मिलाकर अभी कुल 33 हजार 425 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *