इंदौर। इंदौर के लोगों को अलर्ट होने की जरूरत है। इंदौर में फिर से कोरोना के कदम बढ़ते नजर आ रहे हैं। सोमवार को आई मेडिकल रिपोर्ट में 1999 की जांच में 178 पॉजिटिव मिले, यानी आज भी संक्रमण दर लगभग 9 प्रतिशत से अधिक बनी रही।
आज दो नई मौत के बाद कुल मृतक इंदौर में 716 हो गए जबकि एक्टिव मरीज भी बढ़कर 1943 तक पहुँचे है। कुल पॉजिटिव 35 हजार 683 हो गए।
आज की 1999 की जांच में 1801 निगेटिव मिले व 178 पॉजिटिव व 20 रिपीट पॉजिटिव मिले। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल चार लाख 47 हजार 645 की जांच की जा चुकी है। आज केवल 395 सेम्पल लिए गए जिनकी अब जांच होगी। इसी तरह रेपिड एंटीजन सेम्पल की संख्या 144320 हो गई है।
अस्पतालों से 34 व 115 डिस्चार्ज हुए, इसे मिलाकर अभी कुल 33 हजार 202 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं।