इंदौर। जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा रविवार सुबह इंदौर के गोम्मटगिरी के समीप जमूडीहब्शी में एक आश्रम में अवैध निर्माण तोड़ने की कार्यवाई शुरू की गई है। यह आश्रम नामदेव दास त्यागी (कंप्यूटर बाबा ) जा बताया जा रहा है।

कार्रवाई के दौरान यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कार्रवाई सुबह लगभग 8 बजे प्रारंभ हो गई है। कई पक्के निर्माण ध्वस्त कर दिए गए हैं। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में एडीएम अजय देव शर्मा और अन्य प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों की टीम यह कार्यवाही कर रही है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में पूर्व में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त रहे कंप्यूटर बाबा प्रदेश की सभी 28 विधानसभाओं में लोकतंत्र बचाने की यात्रा लेकर पहुंचे थे।

अतिक्रमण हटाने के पूर्व सभी सामान सुरक्षित ढंग से निकाला गया वहीं कार्यवाही में बाधा उत्पन्न किए जाने पर कंप्यूटर बाबा को पुलिस अभिरक्षा में लिए जाने की खबर है।

ग्राम जमूडी हपसी तहसील हातोद के में शासकीय भूमि खसरा नंबर छह सौ दस बटे एक और छह सौ दस बटे दो में दो एकड़ भूमि पर अनअधिकृत रूप से क़ब्ज़ा प्रमाणित पाया गया था।

इस संबंध में राजस्व प्रशासन द्वारा इनके विरुद्ध अर्थदंड आरोपित करते हुए शासकीय भूमि के अनाधिकृत क़ब्ज़े से बेदख़ल किए जाने का आदेश पारीत किया गया था। अतिक्रमण नहीं हटाए जाने की स्थिति में प्रशासन द्वारा आज यह कार्यवाही की गई।

प्रशासन द्वारा आज की गई कार्यवाही में कंप्यूटर बाबा सहित कुल सात व्यक्तियों को जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *