खरगोन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डायरेक्शन’ में भारत चहुंमुखी विकास और समृद्धि के पथ पर अग्रसर है, जबकि कांग्रेस डोकरा डोकरी और एक्टर डायरेक्टर जैसे मुद्दों पर उलझी हुयी है। चौहान खंडवा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत खरगोन जिले के बड़वाह विधानसभा के ढकलगांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रधानमंत्री को डायरेक्टर और उन्हें एक्टर निरूपित करने का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘डायरेक्शन’ में भारत चहुमुखी विकास और समृद्धि की ओर अग्रसर है।

  उन्होंने कहा कि मोदी के ‘डायरेक्शन’ में भारत में वैक्सीन का निर्माण होने के बाद आज 100 करोड़ डोज लगायी गयीं हैं, सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को धूल चटाने के अलावा उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नवंबर तक निशुल्क अनाज योजना एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समृद्ध गौरवशाली भारत का निर्माण हुआ है।

  चौहान ने भूख अधिकार योजना, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नए सर्वे का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनता का कष्ट देखकर योजनाएं बनाती है और उसे क्रियान्वित करती है। उन्होंने कमलनाथ का पीछा यही नहीं छोड़ा, उन्होंने कमलनाथ को ‘कमेंटेटर’ निरूपित करते हुए कहा कि मोदी के डायरेक्शन में किसान को 6000 रुपए खाते में डाले गये और ‘एक्टर’ शिवराज ने उसमें 4000 रुपए और जोड़कर यह राशि 10000 रुपए कर दी है।  

उन्होंने आरोप लगाया कि इसके विपरीत कमलनाथ सरकार ने विद्यार्थियों की फीस, संबल योजना तथा महिलाओं और बालिकाओं से जुड़ी अन्य जन हितैषी योजनाएं बंद कर किसानों को फसल बीमा योजना की राशि तक नहीं प्रदान की। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, स्टार प्रचारक और उनके पुत्र को युवा नेता बना दिया और बाकी कांग्रेस अनाथ हो गयी।

  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव द्वारा स्मृति ईरानी और हेमा मालिनी पर कटाक्ष करने का उल्लेख करते हुए चौहान ने कहा कि हेमा मालिनी देश की सम्मानीय और वन्दनीय कलाकार है और स्मृति ईरानी ने तो राहुल गांधी को धूल चटाई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास और समृद्धि के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस डोकरा डोकरी और एक्टर-डायरेक्टर को मुद्दा बना रही है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सबके चलते कांग्रेस की दुर्गति होकर वह सीमित हो गई है।

  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में ंिसचाई का रकबा साढ़े 7 लाख हेक्टेयर से बढा कर 42 लाख हैक्टेयर कर दिया है। उन्होंने कपास तथा मिर्च की फसलों को लेकर कहा कि किसानों को उनके फसल के नुकसान की भरपाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली और भोपाल में भाजपा की सरकार लक्ष्य निर्धारित कर जनता की भलाई का काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *