नई दिल्ली। आयकर विभाग ने सोमवार को बताया कि महाराष्ट्र के नासिक में जमीन-जायदाद का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति के ठिकानों पर कार्रवाई में 23 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गयी है और 100 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय के सबूत मिले हैं।
विभाग की सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक वह व्यक्ति नासिक में जमीन-जायदाद का काम करता है और उसका मुख्यकाम अचल सम्पत्तियों के बिचौलिए का है। उसके माध्यम से जमीन जायदाद में पैसा लगाने वाले पिंपलगांव-बसवंत इलाकों के कुछ थोक व्यापारियों के यहां भी तलाशी ली गयी। इनमें कई कागज और लाकर पकड़े गए हैं।
इस कार्रवाई में उस व्यक्ति के पास से जमीन के करार के बहुत से आपत्तिजनक दस्तावेज, नोटरी के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज और अन्य कागजात मिले। इसके अलावा इस कार्रवाई में कई निजी तिजोरियों में रखी गयी भारी मात्रा में नकदी मिली है। विभाग ने बताया कि 21 अक्टूबर को की गयी इस कार्रवाई में आयकर अधिकारियों ने अब तक 23.45 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। उसका एक लाकर अभी नहीं खोला गया है और उसको खोलने पर रोक के आदेश लगा दिए गए हैं। इस कार्रवाई में कंप्यूटरों और मोबाइल के डाटा से जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े कुछ डिजिटल रिकार्ड भी प्राप्त हुए हैं।
विभाग ने कहा है कि उस व्यक्ति के माध्यम से सम्पत्तियां खरीदने वाले कुछ मुख्य मुख्य व्यक्तियों के यहां भी तलाशी ली गयी है। इन व्यक्तियों में ज्यादातर व्यक्ति प्याज तथा अन्य नकदी फसलों का व्यापार करते हैं। उनके खिलाफ तलाशी के दौरान कई और लाकर तथा 100 करोड़ रुपये से अधिक की अधोषित आय का पता चला है। आयकर विभाग ने कहा है कि लाकरों पर रोक लगा दी गयी है तथा आगे की जांच की कार्रवाई चल रही है।