अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अगले दिन मंगलवार की सुबह से ही राम मंदिर में दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंचना शुरू हो गई। जिस वजह से प्रशासन ने हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ाई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन पांच लाख से अधिक भक्तों ने राम मंदिर पहुंचकर प्रभु राम के दर्शन किए थे। जिसके बाद लगातार भारी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए आयोध्या पहुँच रहे है।
वहीं, दूसरे दिन 24 जनवरी को भी रामभक्तों में रामलला के लिए भारी उत्साह है। सुबह मंगला आरती के बाद से ही लगातार मंदिर में दर्शन किए जा रहे है। सुबह छह से रात 11 बजे तक दर्शन होंगे। हालांकि इस बीच आरती व भोग के लिए थोड़ी देर दर्शन रोके जाएंगे। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एक हजार जवानों की तैनाती की गई है। एक तरफ से कतार में लोग दर्शन के लिए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ कतार से दर्शन कर वापस आ रहे हैं। खुद एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार मौके पर मौजूद है और मंदिर में नजर बनाए हुए हैं।
रोडवेज बसों पर लगाई गयी रोक
लेकिन इसी बीच बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार ने वीआईपी लोगों से अगले 10 दिनों तक आयोध्या ना आने की अपील की है। यदि कोई आए भी तो पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट या फिर उत्तर प्रदेश सरकार को जरुर सूचित करें। भीड़ को देखते हुए अयोध्या जाने वाली रोडवेज बसों को रोका जाने लगा है