बिहार के बांका जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक, जो पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता है, उसने खुद को अविवाहित बताकर एक युवती से शादी कर ली। लेकिन जब युवती को इस सच्चाई का पता चला तो उसने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

सात साल पहले हो चुकी थी शादी

यह मामला बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार, किरणपुर निवासी गजाधर मंडल का पुत्र राजेश कुमार पहले से शादीशुदा था। उसकी पहली शादी सात साल पहले मुंगेर जिले के रतनपुर गांव की ममता कुमारी से हुई थी। इस शादी से उसे दो बेटे और एक बेटी भी हैं।

प्रेम प्रसंग के चलते की दूसरी शादी

राजेश कुमार का भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कटहरा गांव की युवती रिमझिम कुमारी से प्रेम प्रसंग हो गया। धीरे-धीरे यह प्रेम इतना गहरा हुआ कि दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों करीब दो वर्षों तक घर से बाहर ही साथ रहे।

सच्चाई सामने आने पर युवती ने छोड़ा साथ

कुछ समय बाद रिमझिम कुमारी को राजेश कुमार की पहली शादी और उसके बच्चों के बारे में पता चला। जब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है, तो उसने राजेश के साथ रहने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ।

पुलिस से की शिकायत

घटना के बाद पीड़ित महिला रिमझिम कुमारी ने अपनी मां के साथ शंभूगंज थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और न्याय की मांग की। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आरोपी युवक ने आरोपों को बताया झूठा

वहीं, आरोपी राजेश कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उसका कहना है कि रिमझिम खुद उसे छोड़कर जाना चाहती है, इसलिए वह झूठे आरोप लगा रही है।

पुलिस कर रही है जांच

शिकायत दर्ज होने के बाद शंभूगंज थाना पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राजेश कुमार ने सच में धोखाधड़ी की है या फिर यह आपसी विवाद का मामला है।