सागर, मध्य प्रदेश के सीधी में पेशाब कांड सामने आने के बाद अब सागर में एक व्यक्ति ने ऐसा ही आरोप लगाया है. उस व्यक्ति ने कहा है कि उसे एक दाल मिल के मालिक ने पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.रंजीत लोधी नाम के इस शख्स ने आरोप लगाया है कि उसे तीन दिनों तक कैद कर रखा गया और पेशाब पीने के लिए बाध्य किया गया. पीड़ित ने कि कहा कि महेश साहू एक दाल मिल के मालिक हैं जिन्होंने उसे पेशाब पीने के लिए मजबूर किया था.
सीधी वाला मामला सामने आने से पहले ही पीड़ित रंजीत लोधी ने 19 जून को सागर पुलिस से संपर्क किया था. पीड़ित का कहना है कि उसने सागर के एसपी से भी संपर्क किया था और वहां कार्यालय में उसका बयान भी दर्ज किया गया था. बताया जा रहा है कि इस मामले के आरोपी महेश साहू बीजेपी से जुड़े हुए हैं.
पीड़ित ने जो शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी उसकी कॉपी आज तक के हाथ लगी. इसके बाद पता चला कि आरोपी साहू ने सागर के एक वरिष्ठ मंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा था. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत को नजरअंदाज कर दिया.
इसके बाद पीड़ित ने भोपाल में कांग्रेस नेताओं से संपर्क किया. रविवार को इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की योजना बना रहे थे. हालांकि इससे पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें कथित तौर पर 15 किलो दाल चोरी करने के आरोप में पकड़े गए एक युवक के कपड़े उतारकर चार-पांच लोग उसे बेरहमी से पीट रहे थे. पीड़ित को पीटने वाले युवकों में रंजीत लोधी भी शामिल था जिसने आरोप लगाया था कि महेश साहू ने उसे पेशाब पीने के लिए मजबूर किया था.
वीडियो में पीड़ित को पीटता हुआ नजर आया साहू
जिस व्यक्ति की पिटाई की जा रही है उसकी पहचान मनोज अहिरवार के रूप में की गई है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस इसलिए नहीं किया क्योंकि उन्हें ऐसा लगा कि मामला बिगड़ सकता है क्योंकि वीडियो में रंजीत लोधी को अहिरवार को पीटते हुए देखा गया था.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद सागर पुलिस ने संज्ञान लिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. सोमवार को सागर पुलिस ने दावा किया कि पीड़ित मनोज अहिरवार खुद पुलिस स्टेशन आया और उन लोगों की पहचान की जिन्होंने उसकी पिटाई की थी. मनोज अहिरवार ने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी पिटाई का वीडियो साल 2022 में रिकॉर्ड किया गया था.