नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे में विधायक के भतीजे की कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसा पुणे-नासिक हाईवे पर कलंब गांव के पास हुआ। बाइक सवार 19 वर्षीय लड़के की जान चली गई है। पुलिस ने खेड़ से एनसीपी विधायक दिलीप मोहिते पाटिल के भतीजे को इस मामले में गिरफ्तार किया है। दरअसल, कार विधायक के भतीजे की है।

मंचर पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक दुर्घटना शनिवार रात करीब नौ बजे उस वक्त हुई जब राकांपा विधायक के भतीजे 34 वर्षीय मयूर साहेबराव मोहिते राजमार्ग पर अपनी कार चला रहा था। एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में मोहिते की कार विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकरा गई। हादसे में 19 वर्षीय ओम भालेराव की जान चली गई। वहीं बाइक पर पीछे पैठा व्यक्ति घायल हो गया है। पुलिस ने मोहिते को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ मंचर पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है।