प्रयागराज: प्रयागराज नगर के कीडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बैरहना में सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय के पास एक विक्षिप्त महिला द्वारा सड़क किनारे एक बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है।
दिल्ली से संगम स्नान करने आई एक महिला चिकित्सक दीक्षा की नजर प्रसूता पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने एक एंबुलेंस बुलाकर नवजात शिशु को सुरक्षित अस्पताल भिजवाया लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद महिला वहां से भाग गई।
डॉ. दीक्षा ने कहा, ‘‘मेरी नजर महिला पर पड़ी जिसने सड़क के किनारे बच्चे को जन्म दिया था। मैंने बच्चे की नाल काटी और उसे कपड़े में लपेटकर एंबुलेंस में लिटाया। महिला बच्चे को जन्म देकर भाग गई।’’ प्रसव स्थल से कुछ ही दूर पर ‘मेडिकल स्टोर’ संचालित करने वाले आशीष केसरवानी ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है और अक्सर यहां-वहां घूमती दिखती है।
केसरवानी ने कहा, ‘‘पिछले एक डेढ़ महीने से वह लापता थी. अचानक आज वह यहां दिखी और उसने पास में ही बच्चे को जन्म दिया और भाग गई।’’ उन्होंने बताया कि यहां संगम स्नान करने आई महिला चिकित्सक ने बच्चे को संभाल लिया।
केसरवानी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया जिसके बाद पुलिसकर्मी भी एंबुलेंस के साथ अस्पताल गए। कीडगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि उनके थाने की पुलिस को ऐसी किसी घटना की कोई सूचना नहीं मिली है।
नवजात शिशु को किस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसकी जानकारी भी नहीं मिली सकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए के तिवारी ने किसी भी अस्पताल में ऐसे किसी नवजात शिशु के भर्ती होने की जानकारी से इनकार किया है।
वहीं दूसरी ओर, (एसआरएन स्वरूप रानी नेहरु) अस्पताल की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्र ने भी एसआरएन या बच्चों के अस्पताल में ऐसे किसी नवजात शिशु के भर्ती होने की सूचना से इनकार किया है।