बुरहानपुर । बुरहानपुर की रहने वाले एक युवती इंदौर में एयर होस्टेज की ट्रेनिंग ले रही थी, लेकिन वह एक युवक की छेड़छाड़ से इतनी तंग आ चुकी थी कि एक दिन वापस अपना सामान लेकर बुरहानपुर आ रही थी, तभी युवक अपने दोस्त के साथ पहुंचा और युवती को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया। 3 माह तक उसके साथ गलत काम किया। बंधक बनाकर रखा गया। जब युवती गर्भवती हो गई तो उसे डॉक्टरों को दिखाया। डॉक्टरों ने कहा अगर संतान को युवती जन्म देती है तो दोनों की जान को खतरा हो सकता है। इस पर युवक और उसके परिजन युवती को बुरहानपुर छोड़कर चले गए। यहां जब युवती ने अपने परिजन को आपबीती सुनाई तो उनके होश उड़ गए। इसकी शिकायत भावसार समाजजन के साथ पहुंचकर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को की गई। एसपी ने तत्काल गणपति नाका थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि मामले में जीरो पर कायमी कर इंदौर पुलिस से संपर्क कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।
युवती ने आरोप लगाए हैं कि इंदौर निवासी युवक पीयूष खांडेकर निवासी नेहरू नगर काफी समय से उसके पीछे पड़ा था। गलत काम कर उसने 3 माह तक बंधक बनाकर रखा। इसमें उसके परिवार ने भी सहयोग किया। युवती का कहना है मुझे बहुत परेशान करता था तो मैं वापस घर आ रही थी, लेकिन बस स्टैंड पर ही मुझे रोककर मेरा सामान ले लिया और बाइक पर बैठाकर ले गए। तब से मुझे तीन माह तक कोई होश नहीं था कि मेरे साथ क्या हुआ है। युवती ने न्याय की गुहार लगाई। समाजजन मंगलवार दोपहर 12 बजे एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से मिले। एसपी ने पूरी बात सुनने के बाद तुरंत गणपति नाका थाना टीआई को फोन लगाकर कहा मामले में युवती के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। इंदौर पुलिस से संपर्क कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाए। युवती का पिता टेलरिंग व्यवसाय करता है।
इधर एसपी को सौंपे ज्ञापन में भावसार समाज अध्यक्ष संतोष देवताले ने कहा-भावसार समाज की युवती इंदौर में पढ़ाई के लिए गई थी। वहां नेहरू नगर में पीयूष ने अपने परिजन के साथ मिलकर शादी का लालच देकर एक मंदिर में किसी हवन कुंड के सामने बैठाकर शादी का ढोंगे रचाया फिर गंदी बस्ती की चाल में 3 माह तक बंदी बनाकर रखा और गलत काम कर गर्भवती कर दिया। पीयूष के परिजन भी प्रताड़ित करते रहे। मोबाइल भी छीन लिया था। परिजन से संपर्क भी नहीं करने दिया। जब युवती के परिजन को बेटी की कोई खबर नहीं मिली तो वह चिंतित हुए। इंदौर गए तो उनके साथ अभद्रता कर भगा दिया। जब युवती गर्भवती हुई तो उसे 18 मार्च 23 को पीयूष उसके पिता राकेश और मां बुरहानपुर लेकर आए। घर छोड़कर चले गए। डॉक्टरों को बताया तो कहा अगर बच्चे को जन्म देती है तो दोनों की जान को खतरा हो सकता है। घटना से पूरे समाज में आक्रेश है। समाजजन ने युवक और उसके परिजन पर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय काफी संख्या में समाज के महिला, पुरूष मौजूद थे।
कलेक्टर को आवेदन दिया, मिस कैरेज की अनुमति मांगी
समाज अध्यक्ष अधिवक्ता संतोष देवताले ने बताया कलेक्टर को आवेदन दिया है कि गर्भवती युवती के मिस कैरेज की अनुमति मिले, क्योंकि डॉक्टरों का कहना है कि इससे दोनों को जान का खतरा हो सकता है। विशेष परिस्थितियों में इस तरह की अनुमति दी जा सकती है। कलेक्टर ने भी आश्वासन दिया कि उचित कार्रवाई की जाएगी।
फेसबुक पर डाला झूठी शादी का फोटो
अधिवक्ता संतोषद देवताले ने बताया आरोपी ने झूठे तरीके से शादी का प्रचार किया। फेसबुक पर फोटो डाला था, लेकिन शादी नहीं हुई है। युवती के साथ बड़ा अन्याय हुआ है। प्रशासन कार्रवाई करे। इससे पूरे भावसार समाज में रोष व्याप्त है। वहीं कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अजय सिंह रघुवंशी कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे। उन्होंने भी घटना पर दुःख जताया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
गणपति नाका थाने में दर्ज कराएंगे केस
– युवती ने शिकायत की है कि उसके साथ इंदौर के युवक ने गलत काम किया है। शिकायत मिलते ही गणपति नाका थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वह जीरो पर कायमी कर इंदौर थाना क्षेत्र में संपर्क कर आरोपी को गिरफ्तार करे।
– राहुल कुमार लोढ़ा, एसपी बुरहानपुर