ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सावन के पहले सोमवार को शहर के शिवालयों में रात से ही भक्तों ने पहुंचना शुरू कर दिया। सुबह होते-होते मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं और शिवायल भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे। भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर भगवान को बेलपत्र, पुष्प, भांग, धतूरा आदि अर्पित किए. साथ ही दूध, दही, शहद, शक्कर, गंगाजल और जल से भगवान का अभिषेक किया। वहीं कई लोगों ने उपवास रखकर घर पर ही भगवान भोलेनाथ की आराधना की। शाम के समय भी मंदिरों पर भक्तों की जबरस्त भीड़ देखने को मिली।
आज सोमवार को तडके से ही शहर के अचलेश्वर महादेव मंदिर, कोटेश्वर, गुप्तेश्वर, मार्कण्डेश्वर, हजारेश्वर आदि मंदिरों पर भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो गई थी। भगवान के दर्शन करने के लिए भक्त लाइनों में पूजन सामग्री लिए हुए खड़े थे। अपना-अपना नंबर आने पर भक्तों ने भगवान के दर्शन किए. दोपहर के समय मंदिरों में भक्तों की भीड़ जरूर कम हो गई लेकिन शाम को चार बजे के बाद मंदिरों में भक्तों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। आरती के समय तो मंदिर भक्तों की भीड़ से पटे रहे। अब अगला सावन का सोमवार 17 जुलाई को है।
सावन के पहले सोमवार को शहर की सभी शिव मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रही। वाहन मंदिर के पास नहीं जाएं इसलिए बैरीकेट्स आदि लगा दिए गए थे। वाहनों की पार्किंग मंदिर से दूर ही कराई गई। इस दौरान अचलेश्वर महादेव मंदिर के आसपास की दुकानें भी बंद रहीं।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चबल संभाग के ग्वालियर जिले के अलावा भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर के अलावा पूरे देश में शिव मंदिरों पर भक्तजनों की भारी भीड रही।