ग्वालियर। ग्वालियर में ‘द लेगेसी प्लाजा’ बिल्डिंग के एक फ्लेट में हुए जोरदार धमाके के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आधी रात को हुए एक तेज धमाके से पूरी मल्टी दहल उठी थी। इस ब्लास्ट में एक महिला सहित दो लोग झुलस गए थे और मल्टी का कुछ हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। धमाके का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि यह धमाका LPG गैस को कमरे में भरकर रील बनाने के दौरान हुआ।

पुलिस ने बताया कि रंजना और अनिल जाट बिल्डिंग में स्थित अपने फ्लैट L-1 में देर रात करीब दो बजे LPG सिलेंडर से गैस को लीक कर रील बना रहे थे। इसी दौरान उन्होंने घर में रखा आधा सिलेंडर खाली कर दिया। लेकिन जब रील में क्वालिटी नहीं आई तो अनिल ने रील को और बेहतर बनाने के लिए घर की लाइट जला दी। लाइट जलाते ही अचानक तेज ब्लास्ट हो गया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

धमाके के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। लेकिन अब जांच के बाद पुलिस ने रंजना और अनिल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में रंजना कभी अनिल को कभी देवर तो कभी दूर का रिश्तेदार बता रही है।

ब्लास्ट के बाद का CCTV फुटेज भी सामने आया है। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में जिस वक्त विस्फोट हुआ, उस वक्त 100 से अधिक फ्लैट में लोग गहरी नींद में सो रहे थे। ऐसे में जब धमाका हुआ तो किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। आनन-फानन में जो जिस हालत में था फौरन घर से बाहर निकलने लगा। इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया कि रंजना और अनिल देर रात सिलेंडर से गैस लीक कर रील बना रहे थे, जिसके चलते ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट के बाद अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई थी।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आधी रात को हुए धमाके से द लेगेसी प्लाजा के करीब 100 से ज्यादा फ्लैट प्रभावित हुए हैं। धमाके का असर इतना तेज था कि पड़ोसियों के फ्लैट के दरवाजे तक उखड़ कर टूट गए। करीब 5 फ्लैटों की खिड़कियों के कांच टूट गए हैं और 15 से ज्यादा कारों की शीशे चकनाचूर हो गए। इस धमाके से फ्लैट में रह रहे लोगों में इतनी ज्यादा दहशत थी कि किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। किसी को लगा कि अपार्टमेंट में किसी ने बम ब्लास्ट कर दिया है। हालांकि मामला रील्स बनाने के दौरान LPG गैस से हुए ब्लास्ट का निकला।