वालियर। ग्वालियर के सिटी सेंटर में स्थित राजकमल अपार्टमेंट की पार्किंग में लगी आग के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस ने बताया है कि यह हादसा नहीं था, बल्कि कार सवार एक व्यक्ति ने पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई थी।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है. दरअसल, एक रोज पहले सिटी सेंटर स्थित राजकमल अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़े आधा दर्जन दोपहिया वाहनों में आग लग गई थी. रात के वक्त लगी इस आग की जानकारी नगर निगम को मिली तो, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

हादसा मान रही थी पुलिस
शुरुआत में पुलिस इस मामले को हादसा मानकर चल रही थी. पुलिस को अंदाजा था कि शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी होगी, लेकिन जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली. इस फुटेज में एक कार सवार व्यक्ति राजकमल अपार्टमेंट के पार्किंग में खड़ी हुई गाड़ियों पर पेट्रोल डालकर आग लगाता हुआ नजर आ रहा है।

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
यह सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस अब उस शख्स की तलाश में जुट गई है. उसने राजकमल अपार्टमेंट के पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले किया था. एडिशनल सियाज केएम का कहना है कि आग लगाने वाले व्यक्ति को पकड़ने के बाद इस बात का खुलासा हो सकेगा कि आखिर उसने आग क्यों लगाई थी।