राजपुरा में एक नाबालिग ने आईफोन के लिए अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव रेलवे ट्रैक पर फैंक दिया। मृतक अपने दोस्त के साथ जन्मदिन मनाने के लिए गया था। इस सनसनीखेज घटना का खुलासा तब हुआ, जब ट्रैक पर मिले शव की 1 अप्रैल को पहचान हुई। जीआरपी के एसएचओ जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी की उम्र 16 साल से भी काम है। उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है।
आरोपी ने एक अन्य बच्चे की मदद से शव रेलवे ट्रैक पर फैंका था। घटना के अनुसार 25 मार्च की रात को राजपुरा पुलिस को रेलवे लाइन पर शव मिला था। शरीर 2 हिस्सों में था। कई दिन तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। अलीपुर अराई वासी हरजिंदर सिंह ने अपने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नवजोत सिंह (17) 25 मार्च को अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार जाने की बात कहकर चला गया था।
कुछ समय बाद उसे फोन करके वापस आने के लिए कहा, लेकिन नहीं लौटा। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक के नाबालिग दोस्त ने ही उसका आईफोन चुराने के इरादे से उसकी हत्या कर दी है। जीआरपी राजपुरा चौकी इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि नवजोत सिंह की छाती में तेजधार हथियार से वार कर हत्या की गई और फिर उसके शव को रेलवे लाइन पर रख दिया गया। ट्रेन की चपेट में आने से शव दो टुकड़ों में कट गया। नवजोत का मोबाइल बरामद कर लिया गया है।