ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के लहार अनुविभाग के जमुंहा गांव में आज मंगलवार को एक बेटे ने अपनी ही मां की फावड़े से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। हैरान कर देने वाली बात ये है कि आरोपी बेटा करीबन छह घंटे तक अपनी मां के शव के पास बैठा रहा। दोपहर में आरोपी बेटे ने अपनी बहिन के अलावा परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
भिण्ड जिले के लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि मृतिका सावित्री दौहर 60 साल और उसके इकलौते बेटे रामबाबू दौहरे के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। सात साल पहले रामबाबू की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी और उसने दूसरी शादी कर ली थी। रामबाबू इस बात के लिए अपनी मां को जिम्मेदार ठहराता था। इसी को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।
रोज-रोज के झगडे से परेशान होकर आज तड़के इसी दौरान गुस्से में आकर रामबाबू ने अपनी मां पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह कई घंटों तक शव के पास बैठा रहा और आज दोपहर बाद में अपने बहनोई बुधु सिंह जाटव और बहिन को घटना की जानकारी दी। मृतका की बेटी और दमाद का आरोप है कि रामबाबू ने अपनी पत्नी के कारण मां की हत्या की। वह अब भी अपनी पत्नी को पैसे भेजता था, जबकि उसकी पत्नी दूसरी शादी कर चुकी है और उसके तीन बच्चे भी हैं। इसी को लेकर मां विरोध करती थी, जिससे नाराज होकर बेटे ने यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि गुस्से में आकर उसने अपनी मॉं हत्या कर दी। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।