भोपाल। मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा (Exam) में कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में अब टीचर्स अब अवकाश नहीं ले पाएंगे। बोर्ड एग्जाम को लेकर शासन ने एसेंशियल सर्विस एंड मेंटनेंस लगाने का आदेश जारी किया है। एस्मा 15 फरवरी से 15 मई तक लागू रहेगा। इस अवधि में एग्जाम ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारी, अधिकारी और अन्य स्टाफ छुट्टी नहीं ले पाएंगे। बोर्ड एग्जाम अति आवश्यक सेवा घोषित की गई है। वहीं, महाकुंभ में जाने के लिए और संतान पालन हॉलिडे के लिए जिला स्तर पर शिक्षक आवेदन कर रहे हैं। भोपाल में करीब 150 आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी के पास आए हैं।