जबलपुर। रेलवे की क्राइम ब्रांच टीम ने शनिवार की देर रात सिविल लाइन में संचालित एक फोटो कापी की दुकान में छापा मारकर यहां से 155 ई-टिकट जो कि 2लाख 22 हजार रुपए मूल्य की हैं,जब्त की हैं। खास बात यह रही कि रेलवे का अधिकृत एजेंट होने के बावजूद दुकान संचालक ने अपनी दो पर्सनल आईडी बना रखी थीं,उसे रेल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
एजेंट होने के बावजूद दो पर्सनल आईडी का उपयोग टिकट बनाने में उपयोग करना अवैध है रेलवे की क्राइम ब्रांच की शाखा प्रभारी अनुराधा मिश्रा ने बताया किउन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिविल लाइंस स्थित सम्राट फोटोकापी का संचालक पर्सनल आईडी से रेलवे की ई-टिकट बुक कर बेचता है,पर वह अधिकृत आईडी का प्रयोग बेहद कम कर करता है। अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में उसने दो पर्सनल आईडी बनारखी थीं।
अनलॉक के बाद बढ़ी भीड़ से कमाई
अनलॉक होने के बाद ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ी है। चूंकि अभी केवल आरक्षित टिकट पर ही यात्रा करने की अनुमति है लिहाजा ई-टिकट की बिक्री में भारी वृद्धि हुई है। बरामद टिकट पर्सनल आईडी से बुक किए गए थे। टीम के संचालक सम्राट हालदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से अन्य एजेंटों में हड़कंप का आलम है।
सूचना मिली थी कि सिविल लाइंस स्थित सम्राट फोटो कापी संचालक दो पर्सनल आईडी बनाए है और अवैध रूप से ई-टिकटें बुक कर रहा है। मौके पर 2.22 लाख की 155 ई-टिकट मिली हैं। संचालक सम्राट हालदार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। -अनुराधा मिश्रा, प्रभारी क्राइम ब्रांच, रेलवे।