ग्वालियर। आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी तीसरी ताकत बनने का प्रयास कर रही है। इस बार नगरीय निकाय के चुनावों के बाद विधानसभा में भी आप जोर आजमाइश करेगी। वहीं निगम में जीतने पर संपत्ति कर माफ, कमर्शियल टैक्स हाफ और प्रत्येक घर को २० हजार लीटर पेयजल मुफ्त दिया जायेगा।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि नगर निगम चुनाव अंतिम चरण में पहुंच चुका है इस बार आम आदमी पार्टी के मजबूती से चुनाव में उतरने से ग्वालियर नगर निगम का चुनाव त्रिकोणीय बन गया हैं ।
सांसद संजय सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अपना वचन पत्र जारी किया है उसके एक एक किए वादों को आम आदमी पार्टी जीतने के बाद पूरा करेगी अगर आमआदमी पार्टी ग्वालियर सहित मध्यप्रदेश में नगर निगम चुनाव जीतती हैं हाउस टैक्स माफ और कॉमर्सियल टैक्स हाफ करेगीए जनता को महीने में 20 हजार लीटर पानी मुफ्त का अपना वचन पत्र पूर्ण करेगी,
नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल की तर्ज पर साफ, स्वच्छ , भ्रष्टाचार मुक्त ग्वालियर नगर निगम बना कर देगी, पचास से अधिक वर्षों से बीजेपी का शासन ग्वालियर में नगर निगम में है कांग्रेस का शासन भी ग्वालियर की जनता देख चुकी है अब इस बार आम आदमी पार्टी का ईमानदार राजनीतिक विकल्प ग्वालियर और मध्यप्रदेश की जनता के सामने हैं ग्वालियर नगर निगम ने भ्रष्टाचार का बुरा हालए रोड के हालत कही से भी स्मार्ट सिटी तो दूर गांव में भी इससे अच्छी रोड है नगर निगम का प्रति वर्ष हजारों करोड़ का बजट होने के बाद ये हालत हैं सारा बजट बंदर बाट में खतम हो रहा है उल्टा गार्वेज टैक्स को बड़ाने के नाम पर ग्वालियर की जनता को लूटने तैयारी शिवराज सरकार कर रही हैं।
गार्बेज शिल्क के बारे में पूछे गये एक प्रश्र के उत्तर में संजय सिंह ने कहा कि हां मैने इसका गार्बेज शुल्क का नगरीय निकायों की स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में विरोध किया था। लेकिन सरकार ने उसे नहीं माना। उन्होने कहा कि वह जीतते हैं तो २४ घंटे में संपत्ति कर को माफ कर देंगे। इसी में प्रति प्रश्र कि निगम का एक्ट अलग है और महापौर कैसे संपत्ति कर समाप्त करेगा के जबाब में संजय सिंह ने कहा कि स्थानीय निकाय का मुखिया महापौर है वह जो प्रस्ताव करेगा उसे मानना होगा। निगम एक स्वतंत्र इकाई है। वह कोई भी फैसला ले सकती है। उन्होंने बताया कि वह जीतकर आते हैं तो संपत्ति कर के साथ ही अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य मोहल्ला क्लीनिक बिजली सस्ती तथा २० हजार लीटर पानी फ्री देंगे। गार्बेज शुल्क बंद करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सब उन्होंने दिल्ली और पंजाब में करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि हम भारतीय झूठा पार्टी नहीं है। हमारे मुखिया जो कहते हैं वह करते हैं।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष मनीक्षा तोमर ,प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता भानु परिहार,महापौर प्रत्याशी रुचि गुप्ता,संभागीय अध्यक्ष रोहित गुप्ता,जिलाध्यक्ष भूपेंद्र कराना,संभागीय यूथ प्रभारी हिमांशु चौहान,पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र भदौरिया आदि शामिल रहे।