यदि आप शेयर बाजार में निवेश या फिर ट्रेडिंग करने का प्लान कर रहे हैं तो जरूरी है क्या किसी वित्तीय सलाहकार से राय जरूर ले, अपनी वित्तीय सलाहकार से बिना सलाह लिए शेयर बाजार में निवेश या फिर ट्रेडिंग बिल्कुल भी ना करें किसी भी जोखिम के लिए विन्ध्य न्यूज़ जिम्मेदार नहीं है. अब चर्चा हो रही है कि अदानी ग्रुप पर इतना कर्ज का बोझ है यदि हालात नहीं सुधरे तो गौतम अडानी विदेश भागने को मजबूर हो जाएंगे ?

नई दिल्ली – देश में कई ऐसे उद्योगपति रहे जिनके ऐसो आराम को देखकर अच्छे-अच्छो को ठंड में भी पसीना आ जाए लेकिन ऐसो आराम की जिंदगी जीने वाले बड़े बिजनेसमैन कंगाल होने के बाद वह भारत छोड़ विदेश भाग जाते हैं सरकार इन्हें नहीं रोक पाती है इसमें विजय माल्या से लेकर ललित मोदी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के नाम शामिल है. भारतीय बैंक से कर्ज लेकर लंदन भागने वाले विजय माल्या भारत में शानो शौकत और अय्याशी भरी जिंदगी जीते हैं. अब जब देश के सातवें नंबर के उद्योगपति गौतम अडानी के शेयरों में लगातार गिरावट देखी गई और उन्हें 1.32 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ तो सवाल उठने लगे कि क्या गौतम अडानी भी देश से भाग कर विदेशों में अपना ठिकाना बना लेंगे.

गौतम अडानी का नेटवर्क 22 बिलियन डालर तक गिर गया उनकी संपत्ति अब अरब डालर से नीचे पहुंच गई है. अदानी समूह के शेयरों में लगातार गिरावट के कारण न केवल एसबीआई और एलआईसी बल्कि निवेशकों की भी चिंता बढ़ा दी है. चर्चा तो यहां तक होने लगी है कि अदानी ग्रुप के ऊपर कितना कर्ज है कि यदि जल्दी ही हालात नहीं सुधरे तो वह विदेश भागने के लिए मजबूर हो सकते हैं ? दरअसल अमेरिकी रिसर्च कंपनी फर्म हिडन वर रिपोर्ट से भारत के शेयर बाजारों में खलबली मचा दी है.अदानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के बाद पूरे देश में भूचाल आ गया है. 

बाजार में मची उथल-पुथल

बाजार में जो भी उथल-पुथल हो रही है वह अदानी ग्रुप को के चलते होना माना जा रहा है.वही अदानी ग्रुप पर अलग-अलग बैंकों में 2 लाख  करोड़ रूपए के आस-पास का कर्ज है. पिछले 3 सालों की बात करें तो यह कर्ज लगभग 2 गुना हो चुका है अदानी ग्रुप मैं कई बैंकों ने एक्स्पोज़र किया है. बैंकों की बात करें तो करी 70000 करोड़ से लेकर 80000 कारों के बीच अदानी ग्रुप ने कर्ज ले रखा है.अदानी ग्रुप के कुल कर्ज में से 38 परसेंट के आसपास बैंकों से ऋण लिया हुआ है. जबकि कमर्शियल 37% है.

अदानी ग्रुप के ऊपर इतने हैं कर्ज

बता दें कि अदानी ग्रुप ने बैंकों से करीब 38%, बॉन्ड एंड कमर्शियल पेपर से 37% ,NBFC से 11%, इंटर ग्रुप लेंडिंग से 14% जबकि प्राइवेट बैंकों से 10% कर्ज लिया हुआ है. वहीं फॉरेन बैंक से एक्स्पोज़र भी अदानी ग्रुप ने बहुत ज्यादा ले रखा है. इस समय अदानी ग्रुप पर 18% कर्ज फार्म बैंकों का है. मिली जानकारी के अनुसार एसीसी अंबुजा का जब अदानी ग्रुप ने अधिग्रहण किया था उस समय 14 इंटरनेशनल बैंकों से अदानी ग्रुप में कर्ज लिया था. फॉरेन बैंकों से आडवाणी ने 14000 से 15000 करोड के बीच कर्ज ले रखा है.पिछले 3 सालों की तुलना में fy16 में अदानी ग्रुप को भारतीय बैंक पर एक्स्पोज़र 86% था जो अब घटकर करीब 37% पहुंच गया है.