भोपाल । मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की संभावना जताई जा रही है। लोकसभा चुनाव के मामले में ऐसा नहीं है। यदि आज लोकसभा चुनाव हुए तो कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी कहीं आगे दिख रही है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की 40 लोकसभा सीटों में 31 पर बीजेपी को जीत मिल सकती है। वहीं कांग्रेस को पांच सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स के ओपिनियन पोल के मुताबिक इन दोनों राज्यों में बीजेपी काफी आगे है, लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले उसे फिर भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
ओपिनियन पोल के अनुसार मध्य प्रदेश में अभी लोकसभा चुनाव हुए तो 29 में से 24 सीटें बीजेपी के खाते में जा सकती हैं। छत्तीसगढ़ की भी 11 में से सात सीटों पर बीजेपी को जीत मिल सकती है। एमपी में पांच और छत्तीसगढ़ में चार सीटों पर विपक्षी गठबंधन को जीत मिलने की संभावना है।
एमपी में बीजेपी को 51 प्रतिशत, कांग्रेस को 39 प्रतिशत और अन्य को 10 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। वहीं, छत्तीसगढ़ में मुकाबला ज्यादा करीबी है। यहां बीजेपी को 46 फीसदी, कांग्रेस को 43 फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
कांग्रेस के मुकाबले आगे रहने के बावजूद बीजेपी गठबंधन को नुकसान होने की संभावना है। 2019 में एमपी की 28 और छत्तीसगढ़ की नौ सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी। कांग्रेस को इन दोनों राज्यों को मिलाकर केवल तीन सीटें मिली थीं। इस लिहाज से देखें तो ओपिनियन पोल में कांग्रेस को तीन गुना सीटें मिल सकती हैं।