भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड में सम्मेद शिखर को लेकर विरोध के स्वर उग्र होने लगे हैं। सम्मेद शिखर को तीर्थ क्षेत्र घोषित किए जाने की मांग करते हुए अब हजारों लोग आगामी 16 जनवरी को सडक पर उतरेंगे ये बात जैन मुनि प्रतीक सागर महाराज ने कही। 16 जनवरी को संपूर्ण भिण्ड जिला बंद का आव्हान किया गया है।

पत्रकारवार्ता में जैन मुनि प्रतीक सागर महाराज ने प्रदेश और केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सम्मेद शिखर मामले में उन्होंने समर्थन नहीं किया तो आने वाले चुनाव में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। जैन मुनि प्रतीक सागर ने साफ शब्दों में कहा कि सम्मेद शिखर के मामले में केंद्र और राज्य सभी सरकारों को खुलकर समर्थन करना चाहिए, नहीं तो आने वाले चुनाव में उन्हें वोट का नुकसान झेलना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से यह कुचक्र चल रहा है यह ज्यादा समय तक चलने वाला नहीं है जो तीर्थ क्षेत्रों के संरक्षण का संकल्प लेगा उसे ही जैन समाज वोट करेगा और जो तीर्थ क्षेत्रों पर इस तरीके से वार करेगा उनको वोट नहीं दिया जाएगा।

जैन मुनि ने 16 जनवरी को भिण्ड जिला बंद का आह्वान भी किया है। उस दिन जैन समाज के साथ सभी धर्म और जाति के 50 हजार से अधिक लोग सडक पर उतरेंगे। दोपहर 12 बजे शांतिपूर्ण ढंग से आक्रोश विराट महारैली लहार चुंगी से प्रारंभ होकर किला गेट, बजरिया, गोल मार्केट, होते हुए परेड चैराहे पर पहुंचेंगे जहां पर विराट जनसभा का आयोजन।