अशोकनगर एमपी चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ताबड़तोड़ घोषणाएं कर रहे हैं। अशोकनगर जिले के चंदेरी में लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि इस बार एमपी में बीजेपी की सरकार बनी तो हम हर घर के एक सदस्य को रोजगार देंगे। यह चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा दांव माना जा रहा है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वहां कहा कि एक काम जरूर मैं आचार संहिता के पहले स्वीकृत करूंगा। मां जागेश्वरी मंदिर का लोक के रूप में विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर हर घर में एक सदस्य को रोजगार दिया जाएगा। ताकि भटकना न पड़े, हम केवल कुर्सी पर बैठने नहीं आए हैं, हम आपकी जिंदगी बदलने आए हैं।
इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जरा दिल पर हाथ रखकर ईमानदारी से बताना, कमलनाथ की सरकार भी आई थी, दिग्विजय सिंह भी मुख्यमंत्री रहे थे। कांग्रेस ने कभी विकास के इतने काम किए थे क्या..? कांग्रेस ने कभी भी जनता की भलाई और कल्याण की चिंता नहीं की।
वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में उज्ज्वला और लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन बहनों के कनेक्शन उनके पतियों के नाम पर हैं, उसे बहनें अपने नाम पर ट्रांसफर करवा लें, उन्हें भी इतनी ही राशि में गैस मिलने लगेगी। साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी जो बहनें प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र नहीं हैं, उन्हें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में पक्के मकान बनाकर दूंगा।