दुबई : युजवेंद्र चहल हाल में श्रीलंका में समाप्त हुई निडास ट्राफी त्रिकोणीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बूते गेंदबाजों की आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में 12 पायदान के फायदे से दूसरे नंबर पर जबकि वाशिंगटन सुंदर 151 पायदान की उछाल से 31 वें नंबर पर पहुंच गए. लेग स्पिनर चहल के अब तक के करियर में सर्वश्रेष्ठ 706 रेटिंग अंक हैं जबकि आफ स्पिनर सुंदर के 496 अंक हैं जिन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था.
भारत के दोनों स्पिनर्स ने सीरीज में पांचों मैचों में खेले थे, दोनों ने आठ आठ विकेट झटके. सुंदर ने ज्यादातर पावरप्ले में गेंदबाजी की, उनका इकोनोमी रेट शानदार 5.70 रहा जबकि चहल का इकोनोमी रेट 6.45 रहा.
निडास ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन कर गेंदबाजी सूची में ऊपर चढ़ने वाले कुछ अन्य खिलाड़ी श्रीलंका के अकिला धनंजय, बांग्लादेश के रूबेल हुसैन और भारत के जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर रहे. टूर्नामेंट के अंत में इन सभी ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल किए.
उनादकट (संयुक्त 52वें) और ठाकुर (संयुक्त 76वें) को क्रमश: 26 और 85 स्थान की छलांग लगायी जिससे उनके– 435 और 358 रेटिंग अंक हो गए हैं. इस तरह इस सीरीज में खेले सभी भारतीय गेंदबाजों को रैंकिंग में फायदा हुआ.
दिनेश कार्तिक को भी हुआ बहुत फायदा
बल्लेबाजों में शिखर धवन, कुसाल परेरा, मनीष पांडे, मुश्फिकर रहीम, कुसाल मेंडिस और बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम ओवर में भारत की जीत के स्टार रहे दिनेश कार्तिक रैंकिंग में बढ़ोतरी करने में सफल रहे. कार्तिक ने टूर्नामेंट में निचले मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी की जिससे वह 126 स्थान के फायदे से 95 वें स्थान पर पहुंच गए. उनके अब तक के सर्वश्रेष्ठ 246 अंक हैं.
श्रीलंका के लिये बल्ले से मजबूत प्रदर्शन करने वाले कुसाल परेरा 20 पायदान के छलांग से 20वें जबकि कुसाल मेंडिस 27 पायदान के लाभ से 48वें स्थान पर पहुंच गए. परेरा ने तीन अर्धशतकों सहित 204 रन जबकि मेंडिस ने दो अर्धशतकों की मदद से 134 रन जुटाए.
टीम इंडिया अभी भी दूसरे नंबर पर
टीमों की बात करें तो टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया से दो अंक पीछे रह कर 124 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि श्रीलंका 8वें और बांग्लादेश 10वें स्थान पर है. बल्लेबाजी में वहीं भारत का कोई भी खिलाड़ी टॉप 5 में नहीं है जबकि टॉप 10 भारत के कप्तान विराट कोहली 8वें स्थान पर हैं. गौरतलब है कि कोहली निडास ट्रॉफी में नहीं खेले थे उन्हें इस सीरीज में आराम दिया गया था. कोहली के बाद 12वें पायदान पर लोकेश राहुल जबकि निडास ट्रॉफी में भारत की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा 13वें स्थान पर रहे. इसके बाद शिखर धवन 17वें पायदान पर हैं.