गुना, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की जुबान तल्ख होती जा रही है. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब कांग्रेस की लंका ध्वस्थ करने की बात कह रहे हैं. शिवराज का कहना है कि वो हनुमान बनकर कांग्रेस की लंका ध्वस्त कर देंगे. कुंभराज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि INDIA गठबंधन मोदी के समर्थन की बाढ़ को देखकर बना है. ये काहे का गठबंधन! अजब गजब कांग्रेस है! कमलनाथ कह रहे हैं ‘अखिलेश-वखलेश’.
‘कांग्रेस ने चुनाव को बेटों के भविष्य का चुनाव बना दिया’
शिवराज ने आगे कहा कि कमलनाथ कह रहे हैं कि ये मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है. मगर, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के चुनाव को बेटों के भविष्य बनाने का चुनाव बना दिया है. एक अपने बेटे का भविष्य बनाने में लगा है राघोगढ़ से, तो दूसरा कमलनाथ छिंदवाड़ा से अपने बेटे का भविष्य बनाने में लगे हैं. दोनों ही बेटों के भविष्य बना रहे हैं.
‘हमने मध्य प्रदेश में सरकार नहीं बल्कि परिवार बनाया है’
प्रदेश के सीएम ने कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश में सरकार नहीं बल्कि परिवार बनाया है. वचन देता हूं, ‘अत्याचार करने वाली कांग्रेस की लंका गदा से ध्वस्त कर दूंगा’. उन्होंने कुंभराज में प्रचार के दौरान कहा कि जब पार्टी ने उन्हें आदेश दिया तो दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए राघोगढ़ गए थे. सोचा था राजा के क्षेत्र में शानदार सरपट सड़क होगी. मगर, हम गए तो ‘गड्ढा खा-खाकर’ घायल हो गए थे.दिग्विजय शासन में बदहाल सड़कों की बात कहते हुए शिवराज ने कहा आजकल के बच्चों को पता नहीं है. क्योंकि इन्होंने मामा की सड़कें देखी हैं. बुजुर्गों से पूछ लो कि गड्ढों में सड़क थी या सड़क में गड्ढे थे, सब ‘गड्डम गड्ढा’ था.