आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर का सामना करना पड़ रहा है। ताहिरा ने 2018 में इस गंभीर बीमारी से जंग लड़ी थी, लेकिन सात साल बाद कैंसर उनके शरीर में फिर से उभर आया है। ताहिरा ने इस बारे में खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस और फॉलोअर्स को जानकारी दी। उनकी इस पोस्ट के बाद से लोग उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। उनके देवर अपाशक्ति खुराना ने भी पोस्ट पर एक स्पेशल कमेंट किया है, जिससे यह साफ है कि परिवार उनके साथ है।

ताहिरा ने क्या लिखा अपनी पोस्ट में?
ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “सात साल की नियमित जांच के बाद यह सामने आया है। एक दूसरे नजरिए से मैं ये सलाह देना चाहती हूं कि समय-समय पर मैमोग्राम करवाते रहे। यह मेरा दूसरा राउंड है, मुझे दोबारा हो गया है।”

इसके बाद ताहिरा ने एक सकारात्मक कैप्शन भी लिखा- “जब जिंदगी आपको नींबू दे, तो इसका नींबू पानी बना लें। जब जिंदगी आपकी तरफ दोबारा उसे फेंकता है, तो आप उसे शांति से अपने पसंदीदा काला खट्टा में मिक्स कर लें। क्योंकि एक तो यह एक बेहतर ड्रिंक है और दूसरा आप जानते हैं कि आप इसमें एक बार फिर अपना बेस्ट देंगे।” ताहिरा ने यह संदेश दिया कि वह इस चुनौती का सामना पूरी हिम्मत और उम्मीद के साथ करेंगी, जैसे उन्होंने पहले भी किया था।

ब्रेस्ट कैंसर की पहचान कैसे करें?
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों को पहचानना जरूरी है, ताकि समय रहते इलाज शुरू किया जा सके। कुछ सामान्य लक्षण इस प्रकार हैं:

1. ब्रेस्ट में गांठ जैसा महसूस होना
2. निप्पल के रंग में बदलाव आना
3. ब्रेस्ट की त्वचा में गड्ढे, सिकुड़न या लालिमा दिखाई देना
4. बगल के लिम्फ नोड्स में सूजन होना
5. ब्रेस्ट के आसपास दर्द होना

यदि इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और समय पर जांच करवाएं। नियमित जांच और सतर्कता से ब्रेस्ट कैंसर की पहचान जल्दी हो सकती है, जिससे इलाज अधिक प्रभावी होता है। ताहिरा कश्यप का यह संघर्ष हमें यह सिखाता है कि किसी भी स्थिति में उम्मीद और हिम्मत नहीं छोड़नी चाहिए। उनका सकारात्मक दृष्टिकोण और परिवार का समर्थन उनके कैंसर से लड़ाई में मददगार साबित होगा।