इंदौर । मध्य प्रदेश में सरकार ने अहातों पर रोक लगा दी है, जिसके बाद शराब पीने वाले लोग ज्यादातर शराब की दुकान के आसपास खाली जगह पर बैठकर शराब का सेवन करते हैं, जिससे शराब की दुकान के आसपास का माहौल पूरी तरह खराब होते जा रहा है। इंदौर में शराबियों से परेशान होकर महिलाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया।
इंदौर के गांधी नगर क्षेत्र में महिला सिलाई केंद्र के ठीक सामने एक शराब की दुकान संचालित की जा रही है। जिसकी वजह से शराब पीने वाले महिला सिलाई सेंटर के सामने बैठकर शराब का सेवन करते है और इस वजह से वहाँ महिलाओं को आने-जाने में भी परेशानी होती है, जिसके विरोध में आज महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। वहीं शराब दुकान पर पहुंची महिलाओं ने कहा कि मैं सीएम शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहन हूं मुझे भी शराब चाहिए।
दरअसल, शराब दुकान के सामने ही महिला सिलाई केंद्र संचालित होती है जिसकी वजह से वहां महिलाओं को आने जाने में काफी दिक्कतें होती है। महिलाओं का कहना है कि शराबी उनको अमूमन परेशान करते रहते हैं, जिसका आज जमकर विरोध किया गया। महिलाओं के साथ करणी सेना ने भी विरोध दर्ज कराया। वहीं सहायक जिला आबकारी अधिकारी बी के वर्मा ने कहा की शराब दुकान शासन के नियमानुसार संचालित हो रहे हैं।