टीकमगढ़ , मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती दो दिवसीय प्रवास पर गृह जिले टीकमगढ़ पहुंचीं. अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर शिवराज सिंह चौहान हमें विधानसभा चुनाव में कोई जिम्मेदारी देंगे तो उसको अवश्य पूरी करूंगी. अभी गांव और बगाज माता के साथ रामराजा सरकार के दर्शन कर हिमालय की ओर जा रही हूं. धनतेरस तक लौटूंगी’.

मध्य प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उमा भारती ने कहा कि पार्टी में जो भी मुख्यमंत्री होगा, वो हमको स्वीकार होगा. 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा, “इस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूछा जाए. मेरे बोलने का टर्न अब पूरा हो गया है”.

‘यह मेरा काम ही नहीं है, न ही किसी को मनाने आई हूं’
वहीं, पार्टी के रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा, यह मेरा काम ही नहीं है. न ही मैं किसी को यहां मनाने आई हूं. यह काम प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का है. गौरतलव है कि टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने उनके भतीजे राहुल सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया है. राहुल की टक्कर कांग्रेस की चंदा सुरेंद्र सिंह गौर से है.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उमा भारती का नाम नहीं
बताते चलें कि मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें 40 नाम शामिल हैं. मगर, लिस्ट में पूर्व सीएम उमा भारती का नाम नहीं है. लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, असम सीएम हिमांता बिस्वा सरमा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज नेताओं के नाम हैं.

‘केंद्र और राज्य में हमारी सरकार होते हुए भी…’
इस सूची के जारी होने के एक दिन पहले ही उमा भारती ने कहा था कि वो अगले कुछ दिन हिमालय क्षेत्र में रहेंगी. इसके साथ ही सरकार के अधूरे काम भी गिनवाए थे. उन्होंने पार्टी को आईना दिखाते हुए कहा था कि बीजेपी की सरकार में गौ संवर्धन और गौ संरक्षण के काम संतोषनजक स्थिति में नहीं पहुंचे. उन्होंने भोजशाला का भी जिक्र किया था. कहा था कि केंद्र और राज्य में हमारी सरकार होते हुए भी मंदिर में सरस्वती माता विराज नहीं पाईं.